Public Updates ( काजल तिवारी ) -: ( मलेरकोटला) यह खबर पढ़ हर लड़की के मन में अब एस.एस.पी बनने की चाहत पैदा हो होगी| यह खबर है ही इतनी दिलचस्प की हर लड़की यही सोचेगी की मै भी एकक अफसर ही बनु |
10वि कक्षा की छात्रा तेजश्वनी वशिष्ठ को एक दिन के लिए पुलिस ऑफिसर बनने का मौका मिला | दरअसल मालेरकोटला पुलिस द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत 10वीं कक्षा की छात्रा तेजस्विनी वशिष्ठ को औपचारिक रूप से एक दिन के लिए एस.एस.पी. बनाया। इस कार्यक्रम में लगभग 25 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें तेजस्विनी वशिष्ठ को चुना गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पुलिस प्रशासन का अनुभव करने का अमूल्य अवसर प्रदान करना है। वशिष्ठ ने एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख से कार्यभार संभाला।
एस.एस.पी खख बे कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा पहले भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है और हम युवा लड़कियों को प्रोत्साहित करते हैं और यह अहसास दिलाना चाहते हैं कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती हैं। इससे पहले नवंबर 2023 में मालेरकोटला पुलिस ने 9वीं कक्षा की छात्रा पलक शर्मा को भी एक दिन के लिए एस.एस.पी. बनने का मौका दिया था।