
जालंधर (रोजाना भास्कर): सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक पोस्ट ने पंजाब में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल पोस्ट में 30 अप्रैल यानि कल पंजाब बंद की कॉल की गई है। यह कॉल पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए की गई है। इस पोस्टर के वायरल होने के बाद लोगों में लगातार भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि 30 अप्रैल को पंजाब बंद हो सकता है पर इस कथित पोस्टर पर न तो किसी संगठन का नाम है और न ही कोई संपर्क नंबर है, इसलिए 30 अप्रैल को पंजाब पूरी तरह खुला रहेगा।
वैसे पोस्ट में पंजाब के सभी धार्मिक व व्यापारिक संगठनों से 30 अप्रैल को दुकानें बंद रखने के लिए कहा है साथ ही सभी औद्योगिक इकाइयों, दुकानों, फैक्ट्रियों, निजी स्कूलों, निजी संस्थानों, निजी ट्रांसपोर्टरों से बुधवार 30 अप्रैल को बंद में सहयोग करने की अपील की गई है। लेकिन किसी भी संगठन ने 30 अप्रैल को पंजाब बंद की कॉल के बारे में कुछ भी जानकारी होने से इंकार कर दिया। शहर के व्यापारियों और दुकानदारों ने कहा कि उनकी तरफ से ऐसा कोई भी संदेश ना दिया है और न ही समर्थन किया है।