जालंधर (Public Updates TV): जालंधर ग्रामीण जिले के लम्ब्रा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन देसी पिस्तौल (7.62 एमएम), दो जिंदा कारतूस और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस. हरविंदर सिंह विर्क (पी.पी.एस.) के निर्देशों पर की गई। अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक (जांच) सरबजीत राय, करतारपुर उपमंडल के पुलिस अधीक्षक नरिंदर सिंह, तथा लम्ब्रा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुरमीत राम ने किया।
एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह (18), रोहित कुमार उर्फ चीनी (19) और मंगल सिंह उर्फ विकास (19) के रूप में हुई है।
आरोपियों से 3 देसी पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस (7.62 एमएम) और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (PB08-FP-8026) बरामद की गई है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी बीते एक माह के दौरान कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं।
इनमें भार्गो कैंप में एक सुनार से हथियार की नोक पर लूट, एक पेट्रोल पंप से 25 हजार रुपये की लूट और आगजनी, तथा गखला क्षेत्र से मोबाइल फोन और 15 हजार रुपये नकद छीने जाने की घटनाएं शामिल हैं। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर उनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

