UK में सेटल होने के बाद भी मिल रही धमकियां
जालंधर/यूके (Public Updates TV): जालंधर का चर्चित ‘कुल्हड़ पिज्जा कपल’ – सहज अरोड़ा और रूप अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। विवादों से घिरे इस कपल ने अब यूके में बसने का फैसला लिया है। सहज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि उन्हें जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है।
“पुराना मामला उछाल रहे हैं लोग”
सहज ने आरोप लगाया कि कुछ यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर दो साल पुराने विवाद को फिर से उछाल रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन लोग हमें पीछे खींच रहे हैं।”
UK में भी मिल रही धमकियां
सहज ने बताया कि उन्हें और उनके बिजनेस पार्टनर को यूके में भी धमकियां मिल रही हैं। एक म्यूजिक स्टूडियो ने गाना रिकॉर्ड करने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें भी टारगेट किया गया।
“धर्म की आड़ में किया जा रहा हमला”
बिना नाम लिए सहज ने आरोप लगाया कि कुछ लोग धर्म का इस्तेमाल कर उन्हें नीचा दिखा रहे हैं, जबकि वे पहले ही विवाद से पीछे हट चुके हैं।