जालंधर/पंजाब (Public Updates TV): गौ तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए दीनानगर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने एक सोशल मीडिया पत्रकार राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है, जिस पर गौ तस्करों की मदद करने का गंभीर आरोप है। राजेश कुमार पठानकोट जिले से एक यूट्यूब न्यूज चैनल के लिए काम करता था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजेश कुमार गिरोह के ट्रकों को एस्कॉर्ट करता था। वह ट्रक से कुछ दूरी पर वाहन चलाकर आगे के रास्ते में किसी भी पुलिस नाके या खतरे की सूचना तस्करों तक पहुंचाता था। इस ‘सुरक्षा सेवा’ के बदले उसे मोटी रकम दी जाती थी।
दीनानगर थाना प्रभारी अमृतपाल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव लोहगढ़ में छापेमारी कर जम्मू नंबर के एक ट्रक से 9 गायें और 2 बछड़ों को बरामद किया है। इस ट्रक में चार लोग सवार थे, जिनमें संतोष (पत्नी सत्ता मसीह), आशीष (पुत्र सत्ता मसीह), मुख्तियार अली (जम्मू-कश्मीर निवासी), और रोशनदीन (हीरानगर निवासी) को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरोह का मुख्य सरगना सत्ता मसीह, जो लोहगढ़ का रहने वाला है, मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इस खुलासे ने न सिर्फ पुलिस बल्कि पत्रकारिता जगत को भी झकझोर कर रख दिया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है।