नवी मुंबई (Public Updates TV): भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। DY पाटिल स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त देकर विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में तीसरी बार जगह बना ली है।
भारत के सामने 339 रन का विशाल लक्ष्य था, जिसे टीम ने 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह विमेंस वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ भी बन गया।

इस जीत की नायिका रहीं जेमिमा रॉड्रिग्ज, जिन्होंने 134 गेंदों पर नाबाद 127 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके लगाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर (89 रन) के साथ उनकी 167 रन की साझेदारी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई।

भारत ने 59 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद मजबूती से वापसी की। इसके बाद जेमिमा ने दीप्ति शर्मा (24 रन), ऋचा घोष (26 रन) और अमनजोत कौर (नाबाद 15 रन) के साथ अहम साझेदारियां निभाईं और टीम को जीत की मंज़िल तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से फीबी लिचफील्ड (119), एलिस पेरी (77) और एश्ले गार्डनर (63) ने बेहतरीन पारियां खेलीं, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें 338 रन पर रोक दिया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट, जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव ने एक-एक विकेट झटका।
अब भारत 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उतरेगा। पूरा देश उम्मीद कर रहा है कि इस बार महिला टीम भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाएगी।

