जालंधर (Public Updates TV): जालंधर स्थित अरमान अस्पताल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अस्पताल के डॉक्टरों पर अब एक महिला टीचर की मौत को लेकर लापरवाही के गंभीर आरोप लगे हैं। यह मामला तब सामने आया जब गुरदासपुर की रहने वाली एक सरकारी स्कूल टीचर मामूली स्वाइन सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई, लेकिन ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार, डॉक्टरों ने ऑपरेशन को “साधारण” बताया था, लेकिन सर्जरी के करीब चार घंटे बाद उन्हें सूचित किया गया कि मरीज की हालत गंभीर है। इसके थोड़ी देर बाद महिला को मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के परिवार ने डॉक्टरों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, डॉक्टरों के पैनल की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया गया। रिपोर्ट आज आने की संभावना है। अब तक करीब एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार नहीं किया है।
मृतका के पिता चरणजीत मुलतानी ने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई नहीं होती, वे बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। उन्होंने दावा किया कि उन पर समझौते के लिए दबाव डाला जा रहा है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कभी भी राजीनामा नहीं करेंगे और आरोपियों को सजा दिलवाकर ही चैन लेंगे।
इस मामले ने शहर में चिकित्सा लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना बाकी है कि रिपोर्ट आने के बाद पुलिस और प्रशासन की अगली कार्रवाई क्या होती है।