जालंधर (Public Updates TV): जालंधर जिले ने ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पंजाब भर में पहला स्थान हासिल किया है। जिले ने निर्धारित समय सीमा के भीतर सबसे अधिक नागरिक सेवा आवेदनों का कुशलतापूर्वक निपटान कर पारदर्शी, जवाबदेह और नागरिक-केंद्रित प्रशासन का मजबूत उदाहरण पेश किया है।

इस उपलब्धि पर उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण सेवाओं में सराहनीय कार्य करने वाली नगर निगम जालंधर की स्थानीय रजिस्ट्रार डॉ. सुमिता अब्रोल तथा सिविल सर्जन कार्यालय की सहायक जिला रजिस्ट्रार डॉ. ज्योति फोलेका को सम्मानित किया। उनके संयुक्त प्रयासों से जिले में 97 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का समयबद्ध निपटान संभव हुआ।
उपायुक्त ने जिले के सभी सेवा केंद्रों के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि निरंतर निगरानी, तकनीक के प्रभावी उपयोग और मजबूत जवाबदेही व्यवस्था के चलते जालंधर प्रशासन नागरिक सेवाओं को और बेहतर बना रहा है।
उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में जिला अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखेगा और प्रदर्शन को और ऊंचाई तक ले जाएगा।
#JalandharNo1
#EGovernance
#CitizenCentric
#GoodGovernance
#DigitalServices
#PunjabGovernment
#PublicService
#JalandharNews

