पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच
जालंधर (Public Updates TV): जालंधर के नकोदर रोड स्थित नारी निकेतन के बाहर रखे गए पालने में एक बीमार नवजात बच्ची को छोड़ने का मामला सामने आया है। स्टाफ ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बच्ची की सांसें थम चुकी थीं।
घटना 18 जून रात करीब 9:14 बजे की है, जब पालने की घंटी बजने पर नारी निकेतन की स्टाफ सदस्य मुन्नी बच्ची को लेकर अंदर आईं। बच्ची की हालत गंभीर थी, जिसकी सूचना तुरंत सीईओ नवीता जोशी को दी गई। नवीता ने तुरंत बच्ची को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
रेजिडेंस सुपरिंटेंडेंट राजविंदर कौर ने बताया कि पालना उन लोगों के लिए रखा गया है जो बच्चों की देखभाल करने में असमर्थ होते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप पुलिस ने मौके पर पहुंचकर BNS की धारा 93 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसएचओ हरदेव सिंह के मुताबिक, बच्ची के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उस व्यक्ति की तलाश जारी है, जिसने बच्ची को पालने में छोड़ा था।