पुलिस-पब्लिक के भरोसे को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा प्रयास
जालंधर (Public Updates TV): जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फिर जन-सेवा की मिसाल पेश की है। पुलिस ने 50 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन रिकवर करके उनके असली मालिकों को लौटाए, जिससे लोगों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई।
यह विशेष ऑपरेशन पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर के निर्देशन में, ADCP (ऑपरेशंस) श्री विनीत अहलावत और ACP (साइबर क्राइम) श्री संजय कुमार की अगुवाई में चलाया गया। इस टीम में कमिश्नरेट पुलिस का IT स्टाफ भी शामिल था।

खोए हुए मोबाइल्स को ढूंढने के लिए पुलिस ने IMEI नंबर ट्रेस करने की डिजिटल ट्रैकिंग तकनीक का इस्तेमाल किया। पूरी जांच और वेरिफिकेशन के बाद, अलग-अलग ब्रांड के 50 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे गए।
पिछले महीने भी जालंधर पुलिस ने 30 मोबाइल फोन रिकवर करके मालिकों को लौटाए थे। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
CEIR पोर्टल (https://ceir.gov.in), भारत सरकार के टेलीकम्युनिकेशन्स विभाग (DoT) की एक अहम पहल है, जो खोए या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करने और IMEI बेस्ड ट्रैकिंग के ज़रिए उन्हें रिकवर करने में मदद करता है।
पुलिस की अपील
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल खो जाए या चोरी हो जाए, तो तुरंत CEIR पोर्टल या नजदीकी सांझ केंद्र पर शिकायत दर्ज करवाएं, ताकि समय पर सहायता मिल सके।
लोगों ने जताया आभार
राधिका सिक्का ने कहा कि उनका फोन खो गया था, लेकिन पुलिस की तत्परता से उन्हें जल्द वापस मिल गया।
सतीश, हरिंदर कुमार और अर्पित ने भी जालंधर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और लगन के लिए धन्यवाद दिया।
👉 यह कदम पुलिस-पब्लिक के बीच विश्वास को और गहरा करने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास साबित हुआ है।

