जालंधर (Public Updates TV): दौलतपुरी जुआ लूटकांड का वांटेड आरोपी दविंदर उर्फ डीसी दशहरे के दिन आदमपुर में खुलेआम कार्यक्रम की अगुवाई करता नजर आया। पुलिस रिकॉर्ड में फरार बताए जा रहे डीसी ने कमेटी प्रधान बनकर पूरे आयोजन का संचालन किया। मंच पर आप नेता पवन टीनू और डीएसपी कुलवंत सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
सम्मान समारोह में दिए गए चिन्हों पर डीसी की फोटो और नाम तक दर्ज थे। जबकि पुलिस दावा करती रही कि आरोपी की तलाश जारी है और कई बार छापेमारी की गई। सवाल यह उठता है कि जब जनता और नेता- अफसर सबके बीच वह मौजूद था, तो पुलिस उसे क्यों नहीं पकड़ सकी?
दरअसल, यह वही डीसी है जो सात साल पहले भी जुए के अड्डे पर गोलीकांड में पकड़ा गया था। इस बार भी दौलतपुरी लूटकांड में नामजद हुआ, लेकिन गिरफ्तारी से बच निकला।
अब उसकी नेताओं और पुलिस अधिकारियों के साथ मंच पर मौजूदगी ने खाकी-खादी गठजोड़ पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।