जालंधर (Public Updates TV): नशे के खिलाफ चलाए जा रहे युद्ध अभियान में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने ड्रग तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 13.10 किलो हेरोइन, 5 अवैध पिस्तौल, 12 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन, 3 लग्जरी गाड़ियां और 22,000 रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि पहला आरोपी शिवम सोढ़ी उर्फ शिवा (निवासी लम्मा पिंड चौक सिमरन एन्क्लेव) को 20 मई को और दूसरा आरोपी बरिंदर सिंह उर्फ बब्बू (निवासी अमर नगर, जालंधर) को 22 मई को गिरफ्तार किया गया था। इनके कब्जे से कुल 13 किलो हेरोइन, 3 लग्जरी गाड़ियां, 2 अवैध पिस्तौल (32 बोर), 6 जिंदा कारतूस और 22,000 रुपये नकद बरामद किए गए।
इन दोनों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 8, जालंधर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी, 27-ए, 61, 85 और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1)बी के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में तीसरे आरोपी सुखजीत सिंह उर्फ सुखा (निवासी बिशंबरपुरा, अमृतसर) का नाम सामने आया। उसे 23 जून, 2025 को गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी के समय 100 ग्राम हेरोइन, 3 अवैध पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। सुखा के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क, फंडिंग और विदेशी कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही है।