Jalandhar News: पंजाबियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। जानकारी के मुताबिक, अब जयपुर और मुंबई जाना आसान हो जाएगा। बताया गया है कि आदमपुर एयरपोर्ट से जयपुर और मुंबई के लिए जल्द ही उड़ानें शुरू हो सकती हैं। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आदमपुर एयरपोर्ट से इन दोनों रूटों के लिए बीडिंग प्रक्रिया की गई है।

Advertisement
इस बिडिंग प्रक्रिया में एयरलाइन कंपनियों ने रुचि दिखाई है। बताया जा रहा है कि इंडिगो एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारी आने वाले दिनों में आदमपुर एयरपोर्ट का दौरा कर सकते हैं। इन फ्लाइट्स के शुरू होने से लोगों और कारोबारियों को काफी फायदा होगा। साथ ही लोग आसानी से हिमाचल घूमने या धार्मिक स्थलों के दर्शन करने आ सकेंगे। आपको बता दें कि आदमपुर सिविल एयरपोर्ट 35 एकड़ जमीन पर बना है और यहां से पहली फ्लाइट 2018 में शुरू हुई थी।

Advertisement

