भोगपुर Jalandhar News: इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है की जालंधर के भोगपुर में मार्किट एसोसिएशन और किसानो द्वारा हाईवे बंद कर दिया गया है। दरअसल भोगपुर शुगर मील के अंदर CNG प्लांट बनाया जा रहा है जहां होशियारपुर और जालंधर का कूड़ा ले जाया जाएगा। जिसका विरोध भोगपुर मार्किट एसोसिएशन और किसानो द्वारा किया जा रहा है।

उनका कहना है की इस प्लांट को यहाँ से हटाया जाए। जब तक यह प्लांट यहां से नहीं हटाया जाएगा तब तक शुगर मिल के बाहर धरना लगेगा और जालंधर से पठानकोट जम्मू जाने वाला हाईवे किसानो द्वारा बंद किया जाएगा।
Advertisement

इस जगह Internet बंद का हुआ ऐलान, जानें कारण
Advertisement

