Jalandhar News: पंजाब पुलिस और GST विभाग द्वारा ट्रेवल एजेंटो पर कसा जा रहा है शिकंजा। बता दें की कल जालंधर के ताज मार्किट में मौजूद The Visa Gate way नाम के ट्रेवल एजेंट के ऑफिस पर GST विभाग ने रेड मारी है। विभाग ने ऑफिस में मौजूद सारे दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है।
बताया जा तहा है की GST विभाग ने The Visa Gate way ऑफिस में सुबह छापा मारा था और यह शाम तक जांच की गई है। विभाग ने मौजूद सारे दस्तावेजों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्यवाई की जा रही है।
Advertisement

बता दे की यह छापा ताज मार्किट में मौजूद वीजा ऑफिस में मारा गया है। फिलहाल यह नहीं पता लगा है की इसके पीछे रीजन क्या था। फिलहाल GST विभाग द्वारा आगे की कार्यवाई की जा रही है।
Advertisement