Jalandhar News: जालंधर शहर में कल को मीट व अंडो की दुकाने बंद रहेंगी। दरअसल आज जैन महापर्व संवतसरी के उपलक्ष्य में शहर में सभी नॉन वैज और अंडे की दुकाने, रेहड़ी अदि आज बंद रहेगी। साथ ही रेस्ट्रोरेंट में भी कस्टमर्स को मॉस व अंडे नहीं सर्वे किया जाएंगे यानि बिक्री बंद रहेगी।
Advertisement
सभी दूकान दारों को इन निर्देशों की पालना का आदेश दिया गया है।आदेशों की पालना न करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।
Advertisement