जालंधर (Public Updates TV): नगर निगम कर्मियों की हड़ताल ने शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा दी है। सोमवार को यूनियन नेताओं की अगुवाई में मुलाजिमों ने निगम मुख्यालय का गेट बंद कर दिया और दफ्तर में ताला लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया। कई अधिकारी दफ्तर में फंसे रहे, जबकि कई को अंदर जाने ही नहीं दिया गया।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार ने चुनावों के दौरान 1132 सफाई कर्मचारियों की भर्ती का वादा किया था, लेकिन आज तक इसे पूरा नहीं किया गया। कई बार मंत्री मोहिंदर भगत, मेयर वनीत धीर और कमिश्नर संदीप ऋषि के साथ हुई बैठकें भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकीं।

हड़ताल के कारण शहर के कई इलाकों में कूड़ा उठाना पूरी तरह बंद हो गया है। यूनियन प्रधान मट्टू ने कहा कि सरकार सिर्फ आश्वासन देकर मामले को टाल रही है। उन्होंने साफ किया कि जब तक मांगों को मान नहीं लिया जाता, मुलाजिम काम पर नहीं लौटेंगे।
#JalandharNews #NagarNigamStrike #MunicipalWorkersProtest #GarbageCrisis #PunjabUpdates #JalandharMunicipalCorporation #CityStrike #EmployeesDemand #PunjabNews

