जालंधर (Public Updates TV): जालंधर में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले की जांच में तेजी आई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस के साथ घटनास्थल का दौरा किया और क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। टीम के साथ वह आरोपी भी मौजूद था, जिस पर ग्रेनेड फेंकने का आरोप है। उसे हथकड़ी में मौके पर लाया गया था।
पूर्व मंत्री कालिया ने बताया कि जब एनआईए की टीम उनके घर पहुंची, वे उस वक्त बाहर थे। लौटने पर उन्हें जानकारी मिली कि अधिकारी आए थे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। उनके करीबी राजीव वालिया ने बताया कि दिल्ली नंबर की गाड़ी में कुछ अधिकारी पहुंचे और आरोपी से मौके पर ग्रेनेड फेंकने की प्रक्रिया को दोहरवाया।
जांच के बाद टीमें मात्र 3 से 5 मिनट में रवाना हो गईं। इस दौरान टीम सिर्फ घर के बाहर ही रुकी और अंदर प्रवेश नहीं किया।गौरतलब है कि इस हमले की जिम्मेदारी ISI से जुड़े आतंकी पासियां ने ली थी, जिससे मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है।