जालंधर (Public Updates TV): शहर में एक युवती ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर को शिकायत देकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर महीनों तक शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पहले उससे प्यार का नाटक किया, फिर शादी के वादे के सहारे उसका विश्वास जीतकर कई महीनों तक गलत काम किया।

पीड़िता के मुताबिक, वह एक दिन मंदिर माथा टेकने गई थी, जहां उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। करीब डेढ़ साल तक उनका रिश्ता चला। युवक ने उसे अपने घर बुलाया, मां से मिलवाया और शादी का वादा किया। युवक की मां ने भी उसे शगुन के तौर पर 1000 रुपये दिए।
इसके बाद आरोपी अपने परिवार सहित युवती के घर पहुंचा और शादी की बात की। परिवार ने कुछ समय बाद शादी करने का आश्वासन दिया, लेकिन युवक ने फिर लड़की को अपने साथ ले जाने की बात कही। भरोसे में आकर माता-पिता ने बेटी को भेज दिया।
रास्ते में आरोपी ने बताया कि उसने किराए पर एक कमरा लिया है और जल्द शादी करेंगे। वहीं रहते हुए उसने शादी का झांसा देकर कई महीनों तक उसका शारीरिक शोषण किया। जब युवती गर्भवती हो गई, तो आरोपी की मां ने दवा देकर उसका गर्भपात करा दिया।
वर्तमान में पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
#JalandharNews #CrimeNews #PunjabPolice #FakePromiseOfMarriage #WomenSafety #JusticeForVictim #BreakingNews

