जालंधर (Public Updates TV): जालंधर के न्यू गुरु अमरदास नगर (वार्ड-2) में गुरुवार शाम सीवरेज सफाई को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। कांग्रेस पार्षद आशु शर्मा ने सुपर सक्शन मशीन बुलाकर सफाई कार्य शुरू कराया था, तभी चुनाव हार चुके आप नेता मौके पर पहुंचकर काम रुकवाने लगे। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहसबाजी हो गई।
कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई। आरोप है कि आप नेता के साथ आए एक युवक ने पार्षद आशु शर्मा पर पिस्तौल तान दी, जिसके बाद पार्षद ने आत्मरक्षा में उसके हाथ पर मुक्का मारा। इससे युवक के हाथ से लोडेड पिस्तौल गिर गई। गनीमत रही कि गोली नहीं चली, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

मौके पर पहुंचकर थाना-1 के एसएचओ राकेश कुमार ने स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जानकारी जुटाई। एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें गली में भारी भीड़ और दोनों पक्षों के समर्थक बहसबाजी करते नजर आ रहे हैं।

स्थानीय निवासियों ने भी काम में रुकावट डालने पर आपत्ति जताई और कहा कि सफाई जैसे जरूरी कामों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। पार्षद ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्होंने दोबारा मशीन मंगवाकर सफाई पूरी करवा दी है, जबकि घटना में शामिल युवकों की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
#PunjabNews #LawAndOrder #JalandharUpdates #PoliticalTension #SewerCleaningRow #PunjabPolice #LocalPolitics #JalandharNews #PoliticalClash #AAPvsCongress #SewerageIssue #ParshadAshuSharma #PunjabPolitics #BreakingNews

