International Public Updates (Saudi Arabia Hajj Pilgrimage 2024): गर्मी के चलते सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान कम से कम 22 लोंगों की मौत हो गई हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर लगातार सऊदी अरब की वीडियो वायरल हो रही है। जहां मृतक के शव ऐसे ही खुले में पढ़े है। सरकार की तरफ से कोई भी सुविधा यात्रियों के लिए नहीं प्रोवाइड करवाई जा रही है। जिसके बाद दुनियाभर के लोग सऊदी सरकार की आलोचना कर रहें हैं। वीडियो में आप देख सकते है की कैसे फुटपाथ पर शव पड़े हुए नजर आ रहें हैं।

Saudi Arabia Hajj Pilgrimage 202

Saudi Arabia Hajj Pilgrimage 2024:

वहीं सऊदी अरब मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मक्का ग्रैंड मस्जिद का तापमान 51.8 डिग्री टेम्प्रेचर दर्ज किया गया हैं। इस जगह पर हजयात्री परिक्रमा करते हैं। लोग परिक्रमा करते हुए अपने सर में ठंडा पानी डाल रहे थे।

नसीर गियास – ने ट्वीटर में वीडियो अपलोड करते हुए लिखा की राज्य के एक तीर्थयात्री की मक्का के अजीजिया में मृत्यु हो गई। उनके रिश्तेदारों ने नामपल्ली के हज हाउस में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें कहा गया कि कुछ होटलों में बुनियादी व्यवस्थाएँ अपर्याप्त थीं। उन्होंने उल्लेख किया कि सऊदी अरब में चल रही गर्मी की लहर बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को परेशान कर रही है और आरोप लगाया कि रसद के लिए तेलंगाना हज समिति द्वारा निर्वासित अधिकारियों ने उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान नहीं की है।

ताहा सिद्दीकी – ने ट्वीटर में एक वीडियो अपलोड की और लिखा की हज यात्रियों के कई शव देखे जा सकते हैं। क्या सऊदी शासन को जवाबदेह ठहराया जाएगा? वे इस इस्लामिस्ट पर्यटन को बढ़ावा देते हैं और इससे अरबों कमाते हैं। लेकिन यात्रियों के लिए कोई भी सुविधा नहीं दी गई है वीडियो में आप देख सकते है की चिलचिलाती गर्मी के चलते कैसे फुटपाथ पर शव पड़े हुए हैं।

Share.
Exit mobile version