चंडीगढ़ (Public Updates TV): पंजाब में औद्योगिक निवेश और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। प्रतिष्ठित आईटी कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड मोहाली में 300 करोड़ रुपये की लागत से नया कैंपस स्थापित करने जा रही है, जो 30 एकड़ में फैला होगा और इसके माध्यम से लगभग 2500 नई नौकरियां सृजित होंगी।
कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने इस जानकारी को साझा करते हुए बताया कि यह परियोजना पंजाब के तकनीकी और औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के राइट टू बिजनेस एक्ट और उद्योग समर्थक नीतियों की वजह से देश-विदेश की कंपनियां पंजाब की ओर आकर्षित हो रही हैं। केवल पिछले 45 दिनों में कई निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
इन्फोसिस के अधिकारी समीर गोयल ने बताया कि यह नया कैंपस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से स्थानीय युवाओं की भर्ती की जाएगी। कैंपस को ग्रीन बिल्डिंग मानकों के तहत पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन किया जाएगा।
इसके साथ ही संजीव अरोड़ा ने बताया कि पंजाब के औद्योगिक ढांचे को मजबूती देने के लिए फोकल प्वाइंट्स को 100 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है और इसके टेंडर जारी किए जा चुके हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि हलवारा एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार है और इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा गया है।
संजीव अरोड़ा ने भरोसा जताया कि इस तरह की निवेश परियोजनाएं पंजाब में रोजगार और आर्थिक विकास की रफ्तार को और तेज करेंगी।