जालंधर/कनाडा (Public Updates TV): कनाडा में रह रहे हजारों अप्रवासियों के लिए बुरी खबर आई है। कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी (CBSA) ने देश में अवैध रूप से रह रहे 32 हजार अप्रवासियों को निर्वासित करने के आदेश जारी किए हैं। इनमें सबसे बड़ी संख्या भारतीय नागरिकों की बताई जा रही है, जिनमें से करीब 7 हजार लोगों को विमान से दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है।

CBSA प्रमुख एरिन ओ’ गॉरमैन ने कहा है कि कनाडा अब वीजा अवधि खत्म होने के बाद रुकने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। चालू वर्ष के दौरान 2 हजार से ज्यादा भारतीयों को देश से निकाला जा चुका है, और यह आंकड़ा साल के अंत तक और बढ़ सकता है। वहीं, सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी के अनुसार, 2024-25 के दौरान 18 हजार विदेशी नागरिकों को निर्वासित किया गया है, जो पिछले वर्ष से 2 हजार अधिक है।
इमिग्रेशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कार्रवाई उन पंजाबी युवाओं के लिए सबसे ज्यादा चिंताजनक है जो पढ़ाई या वर्क वीजा पर कनाडा में रह रहे हैं। सरकार वर्क वीजा की अवधि नहीं बढ़ा रही, और कई युवा PR (स्थायी निवास) के लिए आवश्यक अंक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
28 जुलाई तक 1,891 भारतीयों को निर्वासित किया जा चुका है, जो 2019 के 625 के आंकड़े से तीन गुना ज्यादा है। फिलहाल, कनाडा से निकाले जाने वालों की सूची में भारतीय नागरिक शीर्ष पर हैं, इसके बाद मेक्सिकन और अमेरिकी नागरिकों के नाम हैं।

