जालंधर में कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित
79वें स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जिला कार्यालय जालंधर में साथियों सहित तिरंगा फहराया
जालंधर (Public Updates TV): पंजाब सरकार का स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय समागम फरीदकोट में हुआ। यहां सीएम भगवंत मान ने नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और भाषण दिया। जालंधर में पंजाब के पर्यटन, श्रम, सांस्कृतिक एवं ग्रामीण विकास मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम, जालंधर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।
‘रंगला और समृद्ध पंजाब’ की ओर तेज़ कदम
मंत्री सौंद ने कहा कि पंजाब सरकार स्वतंत्रता सेनानियों की विचारधारा को कायम रखते हुए राज्य को “रंगला पंजाब, हंसता-खेलता और खुशहाल पंजाब” बनाने के लिए वचनबद्ध है।
जन कल्याण की ऐतिहासिक योजनाएं
600 यूनिट मुफ्त बिजली – 90% उपभोक्ताओं का बिल शून्य
10 लाख तक मुफ्त इलाज – हर परिवार को मिलेगा हेल्थ कार्ड (2 अक्टूबर 2025 से)
881 आम आदमी क्लीनिक, और 200 और जल्द खुलने जा रहे हैं
1650 करोड़ रुपये का मुफ्त इलाज अब तक क्लीनिकों में
व्हाट्सएप चैटबॉट से रिपोर्ट और अपॉइंटमेंट की सुविधा
शिक्षा में पंजाब नंबर 1
118 सरकारी स्कूल बनेंगे ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’
2,000 करोड़ रुपये की शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर योजना
848 छात्र NEET, 265 JEE Mains और 45 JEE Advanced में सफल।
सरकारी स्कूलों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के प्रयास।
खेल और युवाओं के लिए विशेष योजनाएं
3293 खेल मैदान बने, 1666 निर्माणाधीन
2025-26 में 3073 मॉडल खेल मैदान विकसित होंगे
नशे के खिलाफ जंग – 25,000 से अधिक गिरफ्तारी, ड्रग माफिया के घर तोड़े
पर्यावरण संरक्षण की नई पहल
3.50 लाख पौधे हर जिले में लगाए जाएंगे
52 पवित्र वन बनेंगे ‘श्री गुरु तेग बहादुर पवित्र वन’ योजना के तहत
1098 सरकारी भवनों में लगे सौर ऊर्जा संयंत्र
शहीदों और पूर्व सैनिकों का सम्मान।
शहीद परिवारों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता।
सरकारी भर्तियों में 13% आरक्षण।
115 सरकारी स्कूलों को शहीदों के नाम समर्पित।
जालंधर में विकास की झलक।
17 करोड़ रुपये की मनरेगा योजना से 18,000 परिवार लाभान्वित।
50,215 मजदूरों के लेबर कार्ड बनाए गए।
‘पहल परियोजना’ के अंतर्गत 41,412 स्कूल वर्दियों की सिलाई कर लक्ष्य से दोगुनी उत्पादन।
ज़रूरतमंदों को व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल और सिलाई मशीनें वितरित।
विशेष अतिथियों की मौजूदगी
परेड का नेतृत्व सरवनजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर विधायक बलकार सिंह, जिला एवं सैशन न्यायाधीश निरभऊ सिंह गिल, ए.डी.जी.पी. आर.के. जायसवाल, डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, मेयर विनीत धीर, पंजाब राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन पवन कुमार टीनू,
जिला योजना समिति के चेयरमैन अमृतपाल सिंह, पंजाब एग्री एक्सपोर्ट निगम लिमिटेड के चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी, जालंधर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन रमनीक सिंह रंधावा, पंजाब खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पवन कुमार हंस,
आप नेता राजविंदर कौर थियाडा, दिनेश ढल्ल, नितिन कोहली, स्टीफन क्लेयर, प्रदीप दुग्गल और अन्य हस्तियां भी उपस्थित थी।