जालंधर (Public Updates TV): आम आदमी पार्टी द्वारा जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 16, अर्बन स्टेट में ₹37 लाख की लागत से बनी नई सड़क का उद्घाटन किया गया। यह सड़क क्षेत्र में बेहतर यातायात व्यवस्था और विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है।
उद्घाटन समारोह में मेयर वनीतीर धीर और हलका इंचार्ज राजविन्दर कौर थैरा ने फीता काटकर सड़क जनता को समर्पित की। इस अवसर पर वार्ड काउंसलर मिंटू जनेजा, मार्केट कमेटी चेयरमैन सुभाष भगत, ब्लॉक अध्यक्ष पर्नीत सिंह, स्थानीय निवासी और पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

मेयर वनीतीर धीर ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनहित में लगातार काम कर रही है और शहर के हर कोने तक सुविधाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह सड़क क्षेत्रवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुरक्षित यात्रा का लाभ देगी।

हलका इंचार्ज राजविन्दर कौर थियाड़ा ने बताया कि पार्टी हर वार्ड के समग्र विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। वहीं, काउंसलर मिंटू जनेजा ने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि इसी तरह के विकास कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे।
स्थानीय नागरिकों और वरिष्ठ नेताओं ने आम आदमी पार्टी के प्रयासों की सराहना करते हुए इस पहल को “जनता से जुड़े विकास की दिशा में ठोस कदम” बताया।

