चंडीगढ़/जालंधर (Public Updates TV)। पंजाब के बठिंडा से बड़ी खबर सामने आई है जहां पत्नी से छेड़छाड़ की शिकायत पर कार्रवाई न होने से भिसीयाना एयरफोर्स स्टेशन में तैनात नायक सोनू यादव ने जहर निगल लिया। जिससे उसकी मौत हो गई, मृतक जवान ने खुदकुशी से पहले एक वीडियो बनाया। जिसमें एयरफोर्स में तैनात 5 कर्मियों का नाम लिया।
जीआरपी पुलिस ने मृतक के पिता सुरेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।आरोपियों में चीफ वर्कर्स इंजीनियर के मुख्य अधिकारी एस.के पांडे, सहायक विकास गांधी, सहायक तेज राम मीना, हवलदार राजीव और हवलदार सतीश शामिल हैं।
मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा पत्नी के साथ एयरफोर्स स्टेशन के क्वार्टर में रहता था। कुछ दिन पहले पड़ोसी क्वार्टर में रहने वाले हवलदार सतीश ने उनकी बहू के साथ छेड़छाड़ की और अश्लील इशारे किए। इस पर सोनू की सतीश से लड़ाई हुई थी।
सोनू ने मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं वरिष्ठ अधिकारी खुद सोनू को परेशान करने लगे, तंग आकर उसने यह कदम उठाया।
लगातार कर रहे थे तंग-परेशान, क्वाटर खाली करने का दबाव बनाया
बयान कर्ता सुरेश कुमार ने बताया कि उसके बेटे सोनू यादव को इंसाफ देने की बजाय उसे क्वाटर खाली करने के लिए दबाव बनाना शुरू करते हुए तंग परेशान करना शुरू कर दिया। जिस कारण दुखी होकर उसके लड़के सोनू ने मंगलवार रात को रेलवे लाइन बादल रोड के समीप जहर निगल कर खुदकुशी कर ली।
जीआरपी ने केस दर्ज किया, जांच के बाद होगी कार्रवाई
थाना जीआरपी के सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह का कहना था कि पुलिस ने मृतक सोनू यादव के पिता सुरेश कुमार के बयान पर एयरफोर्स स्टेशन के चीफ वर्कर्स इंजीनियर में तैनात मुख्य अधिकारी एस.के पांडे, सहायक विकास गांधी, सहायक तेज राम मीना, हवलदार राजीव, हवलदार सतीश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।