चंडीगढ़/जालंधर (Public Updates TV): पंजाबी सिंगर, एक्टर और प्रोड्यूसर नीरज साहनी को पाकिस्तान में छिपे कुख्यात आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की ओर से धमकी भरी वीडियो कॉल आई है। कॉल पर खुद को रिंदा बताने वाले शख्स ने नीरज से ₹1.20 करोड़ की रंगदारी मांगी और पैसे न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। इस धमकी ने पूरे पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और पुलिस विभाग को हिला दिया है।
नीरज साहनी ने इस घटना की लिखित शिकायत मोहाली पुलिस को दी है और कॉल से जुड़ी रिकॉर्डिंग, चैट और अन्य सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं। उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि धमकी देने वाले ने खुद को रिंदा बताया और बातचीत में कहा —
> “तेरे बारे में हमें सब कुछ पता है। ₹1.20 करोड़ का इंतजाम कर ले, नहीं तो तेरा परिवार जिंदा नहीं बचेगा।”
वीडियो कॉल में दी गई जान से मारने की धमकी
नीरज के मुताबिक, 6 अक्टूबर को दोपहर 3:20 बजे उनके फोन पर एक वीडियो कॉल आई। कॉल पर मौजूद व्यक्ति ने खुद को आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा बताया। उसने कहा कि यह रकम दिलप्रीत नाम के व्यक्ति को देनी है, और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो वह और उसका परिवार मारा जाएगा।
इसके बाद कॉल पर एक दूसरा व्यक्ति भी जोड़ा गया, जिसने नीरज से धमकी भरे लहजे में कहा कि उनका संबंध पाकिस्तान के आतंकियों और गैंगस्टर गिरोहों से है।
‘तेरे घर पर हमला बोल देंगे’ — कॉल में दी धमकी
कॉल में खुद को रिंदा बताने वाले शख्स ने कहा कि “हमारा कनेक्शन पाकिस्तान के आतंकियों से है। तेरे घर का पता हमें पता है। अगर पैसे नहीं दिए तो हमला बोल देंगे। मेरे साथी बाबा और रिंदा ग्रुप के लोग तुझसे संपर्क करेंगे।”
पुलिस ने शुरू की जांच, सुरक्षा बढ़ाई गई
नीरज साहनी ने यह सारी बात मोहाली पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तकनीकी जांच के तहत कॉल की लोकेशन और नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नीरज और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई है, साथ ही धमकी देने वालों की पहचान के लिए इंटरनेशनल एजेंसियों से भी संपर्क किया जा रहा है।
यह मामला केवल एक कलाकार को धमकी देने का नहीं, बल्कि पंजाब में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी नेटवर्क की नई साजिश का संकेत भी माना जा रहा है। पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां अब इस धमकी को हरविंदर रिंदा और ISI समर्थित मॉड्यूल से जोड़कर जांच कर रही हैं।