लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में देर रात एक तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने पर हुआ भयानक हादसा पांच युवाओं की जान ले गया। इनमें दो नाबालिग लड़कियां और तीन युवक शामिल बताए जा रहे हैं।
हादसा रात करीब 10:15 बजे लाडोवाल टोल प्लाजा के पास हुआ, जहां कार अनियंत्रित होकर पलट गई और काफी दूर तक घसीटती चली गई।
वरना कार नंबर PB10DH-4619 साउथ सिटी से लाडोवाल की ओर जा रही थी। ओवरस्पीड के कारण कार डिवाइडर से टकराई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी सवार मौके पर ही दम तोड़ बैठे। हादसे की सूचना मिलते ही थाना लाडोवाल पुलिस और NHAI की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और शवों को सिविल अस्पताल भिजवाया गया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
#LudhianaAccident #PunjabNews #BreakingNews #RoadSafety #TragicCrash

