देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी बस, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
झारखंड/चंडीगढ़ (Public Updates TV): झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई। यह हादसा मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास नवापुरा गांव में हुआ, जब कांवड़ियों से भरी बस एक सिलेंडर लदे ट्रक से आमने-सामने टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह धंस गया। बस के अंदर कांवड़ियों के झोले और पूजा सामग्री लटकी रह गई। हादसे के बाद कई शव मलबे में फंस गए जिन्हें निकालने का काम देर तक जारी रहा।
गयाजी से आए थे सभी कांवड़िए
हादसे में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालु बिहार के गया जिले के मासूमगंज इलाके के रहने वाले थे। करीब 40 कांवड़िए देवघर से बासुकीनाथ धाम के लिए निकले थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।
बस ड्राइवर की भी मौत, झपकी बना हादसे की वजह
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि बस ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिससे वह ट्रक को नहीं देख सका और सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद ड्राइवर अपनी सीट समेत सड़क पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर मची चीख-पुकार
हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायल कांवड़ियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सांसद ने दी जानकारी
गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर हादसे की जानकारी दी और बताया कि 18 श्रद्धालुओं की जान गई है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है।
यह हादसा सावन के पवित्र महीने में शिवभक्तों की यात्रा के दौरान हुआ, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।