दसूहा/पंजाब (Public Updates TV): दसूहा के अड्डा बड़ला मोड़ पर वीरवार देर शाम गुंडागर्दी का भयावह नज़ारा देखने को मिला, जब करीब 20 के आसपास हथियारों से लैस युवकों ने एक निजी सवारी बस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने न केवल बस के शीशे तोड़े बल्कि चालक, परिचालक और सवारियों से भी मारपीट की। हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा, उसकी वर्दी तक फाड़ दी गई।
बस में घुसकर किया हमला
घटना उस समय हुई जब ‘राजधानी कंपनी’ की एक निजी बस, जो दसूहा बस अड्डा से तलवाड़ा की ओर जा रही थी, अड्डा बड़ला मोड़ पर सवारियां उतार रही थी। बस के चालक बलविंदर सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्होंने बस रोकी, कुछ युवक मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और बस में घुसकर हमला करना शुरू कर दिया। उन्होंने बस के शीशे तलवारों और गंडासों से तोड़ डाले।
सवारियों और पुलिसकर्मी पर भी हमला
बस चालक को बचाने की कोशिश कर रही सवारियों को भी बेरहमी से पीटा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में मौजूद एक पुलिस अधिकारी को भी बुरी तरह पीटा गया और उसकी वर्दी फाड़ दी गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही दसूहा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बस चालक बलविंदर सिंह और परिचालक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएसपी बलविंदर सिंह जोड़ा ने बताया कि मामला गंभीर है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
प्रशासन का आश्वासन
पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस द्वारा सवारियों के बयान दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।