ई-नीलामी में टूटा रिकॉर्ड, अब तक का सबसे महंगा फैंसी नंबर
चंडीगढ़। चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों की ई-नीलामी ने इस बार सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। चंडीगढ़ आरएलए (RLA) द्वारा आयोजित नीलामी में वाहन नंबर CH01-DA-0001 को 36 लाख 43 हजार रुपये की रिकॉर्डतोड़ बोली पर बेचा गया। यह अब तक का सबसे महंगा फैंसी नंबर बन गया है, जिसने शहर के ऑटोमोबाइल शौकीनों के जुनून को फिर से साबित कर दिया।
अन्य नंबरों की भी लगी भारी बोली
नीलामी में बाकी VIP नंबरों के लिए भी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी गई:
CH01-DA-0003 – ₹17.84 लाख
CH01-DA-0009 – ₹16.82 लाख
CH01-DA-0005 – ₹16.51 लाख
CH01-DA-0007 – ₹16.50 लाख
CH01-DA-0002 – ₹13.80 लाख
CH01-DA-9999 – ₹10.25 लाख
हर एक नंबर के लिए कई दावेदारों ने बोली लगाई, लेकिन अंत में वही लोग विजेता बने, जिन्होंने अपनी पसंद के लिए मोटी रकम खर्च करने से परहेज नहीं किया।
पिछली नीलामी में भी दिखा था जुनून
इससे पहले CH01-CW सीरीज की नीलामी में विभाग को कुल 2.26 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था। उस वक्त:
0001 नंबर – ₹16.50 लाख में बिका
0009 नंबर – ₹10 लाख में गया
कुल 489 फैंसी नंबरों की सफल बिक्री हुई थी
कौन कर सकता है हिस्सा?
इस ई-नीलामी में केवल चंडीगढ़ के निवासी ही भाग ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें नेशनल ट्रांसपोर्ट पोर्टल पर पंजीकरण करना होता है। बोली जीतने वालों को तय रकम जल्द से जल्द जमा करानी होगी, जिसके बाद उन्हें फैंसी नंबर आवंटित किया जाएगा।