जालंधर (Public Updates TV): रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट के किंग और ऑर्थो (गोल्ड मेडलिस्ट) डॉ. हरप्रीत सिंह MS ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्हें न्यूयॉर्क, अमेरिका में होने वाले एडवांस्ड रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट क्लिनिकल प्रोग्राम में फिर से आमंत्रित किया गया है—जो किसी भी सर्जन के करियर में अत्यंत दुर्लभ, प्रतिष्ठित और गौरवपूर्ण अवसर माना जाता है।

इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. हरप्रीत सिंह दुनिया के श्रेष्ठतम चिकित्सकों के साथ मिलकर घुटने और कूल्हों की 7 सर्जरी तथा रीढ़ की 3 जटिल सर्जरी का हिस्सा बनेंगे। यह निमंत्रण न केवल उनकी अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि जालंधर स्थित ऑर्थोनोवा अस्पताल में वह लगातार विश्वस्तरीय और उच्चतम गुणवत्ता का काम कर रहे हैं।
डॉ. हरप्रीत सिंह की इस उपलब्धि से भारतीय ऑर्थोपेडिक्स को नई पहचान मिली है, और देशभर के मरीजों के लिए यह भरोसे का संदेश है कि विश्वस्तरीय उपचार अब उनके शहर में ही उपलब्ध है।
महत्वपूर्ण सूचना
डॉ. हरप्रीत सिंह 15 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक ऑर्थोनोवा अस्पताल, जालंधर में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
#RoboticSurgery #OrthopaedicExcellence #JalandharNews #MedicalInnovation #ProudMoment

