होशियारपुर/पंजाब (Public Updates TV): पंजाब के होशियारपुर जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दसूहा-हाजीपुर रोड पर अड्डा सगरां के पास एक तेज रफ्तार बस सामने से आ रही कार से टकरा गई और बेकाबू होकर बीच सड़क पर पलट गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
Advertisement
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत राहत कार्य में जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से 15 से ज्यादा गंभीर मरीजों को अमृतसर रेफर किया गया है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है।
Advertisement