जालंधर/चंडीगढ़ (Public Updates TV): उत्तराखंड स्थित सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा इस वर्ष 25 मई से शुरू होगी। इससे पहले 22 मई को पंज प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था गुरुद्वारा गोविंदघाट से रवाना होगा, जो आधिकारिक रूप से यात्रा की शुरुआत मानी जाती है।
करीब 15,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंट साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। रास्ते को बर्फ से मुक्त करने और सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय सेना की टीम पहले ही गोविंदघाट पहुंच चुकी है और सफाई एवं सुरक्षा कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस बार यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई मंत्री, संत समाज और अन्य विशिष्ट अतिथि ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब परिसर में आकर दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब प्रबंधन ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के स्वागत और सुविधाओं की विस्तृत तैयारियां की जा रही हैं, ताकि सभी को इस दिव्य यात्रा का सुखद अनुभव मिल सके।