पीडिता का आरोप- अस्पताल की कैंटीन के पीछे कमरे में हुआ रेप
जालंधर (Public Updates TV): नकोदर रोड पर स्थित एक अस्पताल की कैंटीन के पीछे कमरे में रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता 6 माह की प्रेग्नेंट निकली है। थाना-6 की पुलिस रेप का मामला दर्ज कर आरोपी पवन कुमार वासी खैरीघाट बहराइच (यूपी) की तलाश में रेड कर रही है।
पुलिस को दिए बयान में मूल रूप से बिहार की रहने वाली 21 साल की युवती ने कहा कि वह सिटी में रहती है और पढ़ाई पंजाब से की है। 2023 से वह नकोदर रोड स्थित अस्पताल की कैंटीन में मरीजों को खाना देने का काम करती थी।
उसकी ड्यूटी सुबह 6 से रात 9 बजे तक थी। वहां करीब 2 साल तक काम किया। कैंटीन में पवन कुमार काम करता था तो उससे अच्छी दोस्ती हो गई थी।
पवन ने खुद को कुंवारा बताते हुए शार्टी का प्रस्ताव रखा। बोला- वह उसे खुश रखेगा पीड़िता ने कहा कि वो पवन की बातों में आ ग थी। कैंटीन के पीछे 2 कमरे हैं। पिछले कमरे में पवन ने उसके साथ रिश्ते बनाने शुरू कर दिए थे। काफी समय तक सिलसिला चलता रहा करीब तीन महीने पहले उसने काम छोड़ क अपने घर रहना शुरू कर दिया।
उसने बताया कि इसके बाद नौ सितंब को पेट में दर्द हुआ तो डॉक्टर के पास गई वहां पता चला कि वह 6 महीने की प्रेग्नेंट है। जब इस बारे पवन से बात की तो उसने कहा कि वह शादीशुदा है। शादी कैसे क सकता है। इसके बाद पवन ने बात करनी बंद कर दी।
पीड़िता ने कहा कि उसे धोखे में रखकर शारीरिक शोषण किया है। थाना-के एसएचओ अजायब सिंह ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी पवन कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।