Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  बड़ी खबर सामने आ रही है बाबा राम रहीम को लेकर आपको बता दे की पंजाब एक हरियाणा हाई कोर्ट ने गुरु रविदास और संत कबीर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह के खिलाफ FIR को रद्द करने का आदेश दिया है |

इसके साथ ही बता डी की गुरमीत सिंह ने याचिका में अपने खिलाफ हुई संत्संग में FIR को रद्द करने की अपील की थी बताया था की उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए ( धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने ) के आरोप में जालंधर ग्रामीण के पतारा में 17 मार्च को FIR दर्ज की गई थी |

FIR 2016 में हुए सत्संग को लेकर है | इतने लम्बे समय के अंतराल के बाद FIR दर्ज की गई | हाई कोर्ट ने दिए गए फैसले में कहा की याची पर प्रवचन देते समय किसी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओ को ठेस पहुंचाने के देव्श या जानबूझकर किये गए कृत्य का कोई स्प्टष्ट सबूत नहीं है | जिसके बाद अब राम रहीम को बड़ी रहत मिली है हाई कोर्ट से |

Share.
Exit mobile version