अमृतसर (Public Updates TV): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार को स्वर्ण मंदिर परिसर स्थित तेजा सिंह समुद्री हॉल में हुआ। चुनाव में एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने अपने प्रतिद्वंद्वी मिठ्ठू सिंह को 99 वोटों से हराकर लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।
अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने एक बार फिर धामी पर भरोसा जताते हुए उन्हें पार्टी उम्मीदवार बनाया था। वहीं, अकाली दल (पुनर सुरजीत) ने मिठ्ठू सिंह को उम्मीदवार घोषित कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान धामी ने शुरुआत में हाथ उठाकर मतदान करवाने की अपील की, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया और मतदान प्रक्रिया पूरी की गई।
इससे पहले अकाली दल (पुनर सुरजीत) ने रविवार को एक बैठक कर चुनावी रणनीति तय की थी, जिसकी अध्यक्षता पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने की। बैठक में कई एसजीपीसी सदस्य मौजूद रहे।
हरजिंदर सिंह धामी की जीत के साथ एक बार फिर एसजीपीसी में अकाली दल का प्रभाव कायम रहा है।

