जालंधर (Public Updates TV): पंजाब में युवाओं के बीच बढ़ते गन कल्चर का क्रेज अब खतरनाक मोड़ लेता नजर आ रहा है। गन लाइसेंस की होड़ और हथियारों के साथ फोटो खिंचवाने की चाहत ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। ताजा मामला थाना मंड चौकी के अधीन आते फिरोज गांव से सामने आया है, जहां ‘आप’ पार्टी के नेता गुरमेज थापर के बेटे को सेल्फी लेते समय गोली लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरमेज थापर का बेटा हरमन, अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ सेल्फी ले रहा था, तभी अचानक गोली चल गई। गोली लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई और परिजन तुरंत हरमन को कैपिटल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मंड चौकी इंचार्ज जंग बहादुर ने बताया कि युवक अस्पताल में भर्ती है और फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। जैसे ही उसकी हालत सामान्य होगी, पुलिस उसका बयान दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।
‘आप’ नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घाव मामूली है और हरमन अब खतरे से बाहर है। हालांकि यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि हथियारों के प्रति युवाओं का बढ़ता आकर्षण कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह स्पष्ट करने की कोशिश कर रही है कि गोली कैसे चली और रिवॉल्वर तक युवक की पहुंच कैसे हुई।