पंजाब Public Updates tv Golden Temple : अमृतसर के श्री दरबार साहिब में फोटोज और वीडियो बनने पर प्रतिबिंब लगा दिया गया है। बता दें की कल श्री अकाल तख्त साहिब के स्थापना दिवस के मौके पर जथेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने संगत को बधाई दी। जिसके बाद उन्होंने ने कहा की फिल्म प्रमोशन या किसी भी फेम के लिए श्री दरबार साहिब का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा की यह धार्मिक स्थल है न की फिल्म प्रोमोशम केंद्र हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है की वे श्री दरबार साहिब में तस्वीरें न क्लिक करें। उन्होंने ने कहा की कई फिल्मे रिलीज होने से पहले स्टारकास्ट यहां माथा टेकने पहुंचे है जिसकी फोटो ग्राफ़ी और वीडियो भी होती है। जो की अब नहीं होगी यहाँ संगत के तौर पर आए और माथा टेक अरदास करनी चाहिए।
Advertisement
Advertisement