जालंधर (Public Updates TV): सीबीएसई की ओर से जारी परिणामों में जालंधर के आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल का परिणाम शानदार रहा। 10वीं छात्रा गरिमा ने स्कूल में टाप करते हुए 91.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। छात्रा की उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
बातचीत में गरिमा ने कहा कि उसकी पढ़ाई में जितना योगदान स्कूल का है उतना ही अभिभावकों का भी है। स्कूल में टीचर्स पढ़ाई के ट्रिक बताते थे और घर में अभिभावक मोटिवेट करते हैं जिससे पढ़ाई आसान हो जाती थी। जब भी किसी तरह की परेशानी हुई तो स्कूल के टीचर्स और मम्मी पापा ने संभाला और पढ़ाई कभी बोझ नहीं लगी। वह कुछ बड़ा करना चाहती है ताकि परिवार और स्कूल का नाम रोशन कर सके।
शास्त्री नगर में रहते गरिमा के पिता कपिल बहल और मां दीपिका बहल ने कहा कि बेटी शुरू से ही पढ़ाई में बेहतर रही है। कभी पढ़ाई के लिए बोलना नहीं पड़ा, उसकी मेहनत और लगन रंग लाई और हमें भी गौरवान्वित किया। उन्होंने कभी भी बेटी की ख्वाहिशों को दबने नहीं दिया।