जालंधर (Public Updates TV): जालंधर देहात के नकोदर इलाके में मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो गुटों के बीच शंकर बाइपास टी पॉइंट पर अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं। इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान युवराज के रूप में हुई है, जो गोली चलने की आवाज सुनकर जिम से बाहर आया था और अज्ञात दिशा से चली गोली का शिकार बन गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल हुए अन्य लोगों में एक की पहचान दिलप्रीत, निवासी कंग साबू, के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो गाड़ियों—फॉर्च्यूनर और डिज़ायर—में सवार युवक आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं। गोलीबारी शंकर बाइपास चौक पर स्थित एक जिम-कम-सर्विस स्टेशन के बाहर हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही नकोदर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने घटनास्थल से फॉर्च्यूनर और डिज़ायर गाड़ियां जब्त की हैं और तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि झगड़े की वजह क्या थी और इसमें कौन-कौन शामिल थे।
घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।