नई दिल्ली (Public Updates TV): दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार को बड़ी राहत देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया। हालांकि, कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य आरोपी एफआईआर की प्रतिलिपि पाने के हकदार नहीं हैं। इस फैसले के बाद कांग्रेस ने इसे सत्य की जीत करार दिया है।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा कि मोदी सरकार की राजनीतिक बदनीयत और बदले की भावना से की गई कार्रवाई आज पूरी तरह बेनकाब हो गई है।
पार्टी का दावा है कि अदालत ने यंग इंडियन मामले में ईडी की कार्रवाई को अवैध और दुर्भावनापूर्ण पाया है, क्योंकि न तो कोई वैध प्राथमिकी है और न ही धनशोधन का कोई आधार। कांग्रेस ने दोहराया कि वह सत्य और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।
#NationalHeraldCase #GandhiFamily #Congress #CourtVerdict #EDAction #PoliticalNews #BreakingNews

