चंडीगढ़ (Public Updates TV): पंजाब के पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धरमसोत की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं। राज्य कैबिनेट ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में केस चलाने की मंजूरी दे दी है।
यह फैसला पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा की गई जांच के आधार पर लिया गया है, जिसमें धरमसोत पर ₹1.67 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप है।
विजिलेंस ब्यूरो ने जून 2022 में इस मामले में FIR दर्ज की थी। जांच के दौरान यह सामने आया कि धरमसोत ने विभागीय कार्यों में गड़बड़ियों के बदले मोटी रकम वसूली थी।
अब इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के साथ-साथ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2022 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
कैबिनेट ने इस मामले को लेकर राज्यपाल को अभियोजन की मंजूरी देने की सिफारिश भी भेज दी है, ताकि न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। राजनीतिक गलियारों में इस फैसले को साफ-सुथरी राजनीति की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है।