CBI ने नहीं मांगा रिमांड, PVB ने भी दर्ज किया केस
चंडीगढ़ (Public Updates TV): पंजाब के पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस दौरान सीबीआई ने रिमांड की मांग नहीं की, जिसके बाद अदालत ने अगली पेशी की तारीख 14 नवंबर तय की है।

भुल्लर पर आरोप है कि उन्होंने मंडी गोबिंदगढ़ के एक व्यापारी से 5 लाख रुपए रिश्वत ली थी। इसी मामले में बिचौलिए कृष्नु को सीबीआई पहले ही रिमांड पर ले चुकी है। एजेंसी अब दोनों के बीच संपर्कों और आर्थिक लेन-देन की जांच कर रही है।
इस बीच, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (PVB) ने भी भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस और सीबीआई मिलकर भुल्लर की संपत्तियों और उनके स्रोतों की जांच कर रही हैं।
भुल्लर के वकील एच.एस. धनोआ ने कहा कि उनके मुवक्किल की सारी संपत्ति पुश्तैनी है और नौकरी में आने से पहले की है। उन्होंने बताया कि “सीबीआई ने केवल ज्यूडिशियल कस्टडी की एप्लीकेशन दी थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।” साथ ही उन्होंने अदालत से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर नियंत्रण की भी मांग की।

