जालंधर (Public Updates TV): जालंधर ग्रामीण जिले की आदमपुर थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 500 ग्राम ‘बर्फ’ (नशीला पदार्थ) बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री हरविंदर सिंह विर्क (PPS) के निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। यह ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक (स्थानीय) श्री परमिंदर सिंह हीर (PPS), पुलिस अधीक्षक (जांच) श्री सरबजीत राय (PPS) और उप-मंडल आदमपुर के डीएसपी श्री इंद्रजीत सिंह (PPS) की निगरानी में, थाना प्रभारी आईएनएसपी रविंदरपाल सिंह की अगुवाई में किया गया।
डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 3 अक्तूबर 2025 को एएसआई परमजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त पर थे, तभी दौलतपुर मेन जीटी रोड के पास डीएवी यूनिवर्सिटी की ओर से एक महिला आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर वह घबरा गई और पीछे मुड़ने लगी। शक के आधार पर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम बेकी ग्लोरिया, निवासी अकरा (घाना, अफ्रीका), हाल निवासी उत्तम नगर, नई दिल्ली बताया।
पुलिस ने महिला के पास मौजूद काले पर्स की तलाशी ली, जिसमें से एक पारदर्शी मोम के लिफाफे में 500 ग्राम ‘बर्फ’ बरामद हुई। इस पर थाना आदमपुर में एफआईआर नंबर 155, दिनांक 03.10.2025, धारा 21/61/85 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। पुलिस ने उसका रिमांड हासिल कर आगे की जांच शुरू कर दी है, ताकि इस नशा तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचा जा सके।