पंजाब/जालंधर (Public Updates TV): पंजाब में भारी बारिश और पहाड़ी इलाकों से बढ़ते पानी के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राज्य के 6 जिले—पठानकोट, तरनतारन, फाजिल्का, होशियारपुर, कपूरथला और सुल्तानपुर लोधी—भीषण बाढ़ की चपेट में हैं।
वहीं, मौसम विभाग ने पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश का सबसे बड़ा असर पहाड़ी इलाकों से आने वाली नदियों पर दिख रहा है। जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश के चलते रावी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। इससे पठानकोट की कई चौकियां और सीमावर्ती गांव जलमग्न हो गए हैं, जहां पानी 2 से 3 फीट तक भर चुका है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी भी उफान पर है, जिससे होशियारपुर, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी और तरनतारन जिले प्रभावित हो रहे हैं। तरनतारन के हरिके हैड्स पर जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कई गांवों में पानी घुस चुका है।
फाजिल्का जिले में सतलुज नदी के कारण हालात गंभीर होते जा रहे हैं। राहत-बचाव कार्यों के लिए प्रशासन ने कमान संभाल ली है। पठानकोट, तरनतारन और फाजिल्का में एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय हैं, वहीं खालसा एड ने भी मोर्चा संभालते हुए प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचानी शुरू कर दी है।
स्थानीय लोग भी जानवरों और परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटे हैं। सुल्तानपुर लोधी इलाके में ग्रामीण पशुओं को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से बाहर निकालते नजर आए।
राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नहरों के आसपास न जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।