गुरदासपुर/चंडीगढ़ (Public Updates TV): पंजाब के कांग्रेस सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा पर फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रंधावा का दावा है कि उनके बेटे से एक सहयोगी की मुलाकात के महज एक घंटे बाद ही हमला हुआ।
उन्होंने कहा कि यह फायरिंग कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के इशारे पर हुई है, जिसने उनके बेटे को जान से मारने की खुली धमकी दी है।
रंधावा ने गुरुवार देर रात इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने कहा कि वह इस समय दिल्ली में संसद सत्र में भाग ले रहे हैं, लेकिन ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।
पंजाब में कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
रंधावा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पंजाब को गैंगस्टरों का अड्डा बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, जिससे आम जनता में डर का माहौल है।
“गैंगस्टर खुलेआम धमकियां दे रहे हैं, फायरिंग कर रहे हैं, और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है,” – सुखजिंदर सिंह रंधावा
इस घटना के बाद पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के मूड में नजर आ रहा है।