फिरोजपुर/चंडीगढ़ (Public Updates TV): सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए गए विशेष अभियान में फिरोजपुर पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) ने बड़ी सफलता हासिल की है।
टीम ने पाकिस्तान-स्थित सुसंगठित नार्को-हवाला सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए 5.150 किलोग्राम हेरोइन और ₹29,16,700 नकद ड्रग मनी जब्त की। यह कार्रवाई स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नशे के कारोबार को रोकने के लिए की गई है।
पुलिस ने सिंडिकेट के दो प्रमुख संचालक साजन पुत्र रमेश और रेशम पुत्र यूनिस को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी फिरोजपुर और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप और हवाला लेन-देन का संचालन कर रहे थे। अधिकारी बताते हैं कि यह सिंडिकेट पाकिस्तान से भारत में ड्रग्स सप्लाई करने और अवैध धन की आवाजाही में शामिल था।
इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि सिंडिकेट के पीछे और आगे जुड़े अन्य सदस्य तथा नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। अधिकारी मानते हैं कि यह कार्रवाई क्षेत्र में नशे की आपूर्ति और हवाला नेटवर्क को कमजोर करने में अहम साबित होगी।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस का कहना है कि सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार निगरानी और सघन जांच जारी रहेगी। यह बड़ी सफलता स्थानीय युवाओं को ड्रग्स से दूर रखने और अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।