जालंधर (Public Updates TV): विश्वप्रसिद्ध 114 वर्षीय मैराथन धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह हादसा हाल ही में हुआ था, जिसने देशभर में चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया था।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
आरोपी की पहचान अमृतपाल सिंह ढिल्लों के रूप में हुई है, जो करतारपुर का निवासी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी हादसे के वक्त अपनी फॉर्च्यूनर कार (PB20-C-7100) में अकेला था और भोगपुर से किशनगढ़ की ओर जा रहा था।
सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम जानकारी
घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी की गाड़ी साफ तौर पर कैद हो गई थी। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अमृतपाल ने अपनी गलती कबूल कर ली है।
गाड़ी हरप्रीत के नाम पर रजिस्टर्ड
जांच में यह भी सामने आया कि जिस फॉर्च्यूनर से यह हादसा हुआ, वह बलाचौर शहर के हरप्रीत के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने गाड़ी को भी बरामद कर लिया है और अब मामले की आगे की जांच जारी है।
स्वास्थ्य को लेकर चिंता, लेकिन हालात स्थिर
फौजा सिंह को हादसे के तुरंत बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत अब स्थिर है, लेकिन उम्र को देखते हुए विशेष देखभाल की जा रही है।