जालंधर (Public Updates TV): थाना भार्गव कैंप के अधीन करतार नगर में दिवाली की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कुछ युवकों ने खुद को पुलिस और सीआईए स्टाफ का सदस्य बताकर जुआ खेल रहे युवकों पर फर्जी रेड मारी और 3 लाख रुपए नकद व मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

सूत्रों के अनुसार, अड्डे पर एक पुलिस अधिकारी के गनमैन के साथ आए युवकों ने वर्दी पहन रखी थी। उन्होंने खुद को सीआईए स्टाफ का मुलाजिम बताते हुए जुआ खेल रहे युवकों को गाड़ी में बिठाया और कुछ दूर जाकर उनसे 3 लाख रुपए व मोबाइल फोन छीन लिए। बाद में उन्हें सड़क किनारे उतारकर आरोपी फरार हो गए।
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत पहुंचते ही थाना भार्गव कैंप के प्रभारी इंस्पेक्टर मोहन सिंह ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

